वाराणसी में चौकाघाट दोहरे हत्याकांड के आरोपी सोनू पर दो लाख का इनाम घोषित, हत्या,लूट और रंगदारी के मुकदमो में है वांछित

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
28 अगस्त 2020 को चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। सीसी कैमरों की फुटेज से शूटर के तौर पर मनीष सिंह सोनू चिन्हित हुआ था। इसके बाद उसका नाम सितंबर 2020 में मिर्जापुर के चुनार में एक कंपनी के अधिकारी से रंगदारी मांगने और हत्या के मामले में सामने आया था।
इन दोनों घटनाओं से पहले मनीष आजमगढ़ में एक सराफा कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में वांछित था। जिला पुलिस के अनुसार, मौजूदा समय में मनीष पर 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। नवंबर 2020 में जैतपुरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ बाबू उर्फ किट्टू मारा गया तो उस दौरान मनीष फायरिंग करते हुए भाग निकला था।
इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार मनीष मौजूदा समय में बिहार और नेपाल में ठिकाने बदल-बदल कर रहता है। उधर, एसएसपी अमित पाठक ने मनीष पर इनाम की राशि बढ़ाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में बीते दिनों शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।