न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Sun, 03 Jan 2021 09:54 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यूपी के वाराणसी जिले के बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ के समीप रहने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर प्रसाद के घर में खड़ी स्कूटी को लक्ष्य कर दो युवक बम फेंककर भाग गए। रविवार को डॉ. इंदीवर की सूचना पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से क्षुब्ध वैज्ञानिक ने पुलिस से कहा कि पड़ोसियों की अराजकता से आजिज आकर वह अपना घर छोड़कर सुंदरपुर क्षेत्र में किराए पर रहेंगे। वहीं, पुलिस के अनुसार सुतली बम फेंका गया था।
बिरदोपुर निवासी कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर अदलपुरा स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक हैं। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि घर में खड़ी स्कूटी को लक्ष्य कर शनिवार रात दो युवक बम फेंककर भाग गए। उनका आरोप है लॉकडाउन के दौरान बीते साल 29 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले दो भाई अपने घर में दुकान खोलकर सामान की बिक्री कर रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। इससे नाराज होकर दोनों ने उसी रात घर आकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी।
प्रकरण को लेकर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर खानापूर्ति कर दी। उसके बाद आरोपियों ने दो बार उनके घर पर हमला किया। इसकी शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की। दोनों आरोपियों के कहने पर शनिवार की रात दो युवक उनकी स्कूटी पर बम फेंक कर भाग निकले।
यूपी के वाराणसी जिले के बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ के समीप रहने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर प्रसाद के घर में खड़ी स्कूटी को लक्ष्य कर दो युवक बम फेंककर भाग गए। रविवार को डॉ. इंदीवर की सूचना पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से क्षुब्ध वैज्ञानिक ने पुलिस से कहा कि पड़ोसियों की अराजकता से आजिज आकर वह अपना घर छोड़कर सुंदरपुर क्षेत्र में किराए पर रहेंगे। वहीं, पुलिस के अनुसार सुतली बम फेंका गया था।
बिरदोपुर निवासी कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर अदलपुरा स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक हैं। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि घर में खड़ी स्कूटी को लक्ष्य कर शनिवार रात दो युवक बम फेंककर भाग गए। उनका आरोप है लॉकडाउन के दौरान बीते साल 29 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले दो भाई अपने घर में दुकान खोलकर सामान की बिक्री कर रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। इससे नाराज होकर दोनों ने उसी रात घर आकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी।
प्रकरण को लेकर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर खानापूर्ति कर दी। उसके बाद आरोपियों ने दो बार उनके घर पर हमला किया। इसकी शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की। दोनों आरोपियों के कहने पर शनिवार की रात दो युवक उनकी स्कूटी पर बम फेंक कर भाग निकले।
इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि दो युवकों ने सुतली बम फेंका था। सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से दो युवकों को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link Like this:
Like Loading...