वाराणसी में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चचेरे भाई बहन, प्रेमी फरार तो प्रेमिका कुएं में कूदी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Updated Mon, 25 Jan 2021 07:04 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मामला जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। युवती रिश्ते में युवक की चचेरी बहन लगती है। दोनों कई सालों से आपस में प्रेम भी करते हैं। ग्रामीणों ने गांव के बाहर सूनसान जगह पर जब दोनों प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो प्रेमी मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर परिजन पहुंचे तो युवती प्रेमी से शादी के लिए अड़ गई।
उसका कहना था कि दोनों कई सालों से आपस में प्रेम करते हैं। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो युवती पास के ही कुएं में कूद गई। युवती की इस हरकत से गांव में सनसनी फैल गई। आनन फानन परिजन ग्रामीणों की मदद से देर रात युवती को कुएं से बाहर निकाले। मामला थाने पहुंचा तो काफी देर तक पंचायत हुई। दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी है, लेकिन प्रेमी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रेमी के पिता को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू दिवाकर का कहना है कि दोनों पक्ष शादी करने को तैयार हैं। अगर शादी नहीं होती है तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।