वाराणसी: प्रतिबंधित सीरप की 50 हजार शीशी के साथ पांच गिरफ्तार, असम पहुंचाने की थी तैयारी

गिरफ्तार आरोपी।
– फोटो : सोशल मीडिया।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के भुल्लनपुर स्थित गोदाम से पूर्वोत्तर राज्यों को अवैध तरीके से भेजी जा रही प्रतिबंधित सीरप की अवैध खेप के साथ एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की 50,700 शीशी सीरप, एक ट्रक, पांच मोबाइल और 4,040 रुपये बरामद किया गया है।
आरोपियों की शिनाख्त नई बस्ती पांडेयपुर के सुनील पांडेय, सारनाथ क्षेत्र के ईश्वरगंगी के प्रदीप जायसवाल, बड़ागांव क्षेत्र के डिघिया के सुनील कुमार सरोज, जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना के धर्मापुर के वीरेंद्र पासवान उर्फ बबलू और गाजीपुर के सैदपुर थाना के अमुआरा के किशन यादव के तौर पर हुई है। आरोपियों को रोहनिया थाने की पुलिस को सौंपा गया है।
नशा करने के लिए किया जाता है दवाओं का उपयोग
इस बीच पता चला कि एक गिरोह द्वारा रोहनिया थाना अंतर्गत भुल्लनपुर में गोदाम बनाकर सीरप को अवैध रूप से लाकर रखा जाता है और उसके बाद उसे पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य जगहों को भेजा जाता है। सूचना की तस्दीक कर भुल्लनपुर स्थित प्रदीप जायसवाल के मकान में छापा मारा तो सामने आया कि सीरप के पैकेट को ट्रक में तस्करों द्वारा लोड किया जा रहा है।
कोडिन केमिकल के कारण सीरप करता है नशा
चावल की बोरियों में असम पहुंचाने की थी तैयारी
आरोपी वीरेंद्र पासवान ने पूछताछ में बताया कि मतलूब अहमद खान मिर्जापुर जनपद से 25 टन चावल की बिल्टी बनवाकर 23 टन चावल लोड कर भुल्लनपुर गोदाम पर मंगवाया था। सीरप को चावल की बोरियों के बीच में छुपाकर गुवाहाटी (आसाम) पहुंचाना था। वहां पहुंचने के बाद मतलूब अहमद खान बताता कि इसे किसे देना है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के भुल्लनपुर स्थित गोदाम से पूर्वोत्तर राज्यों को अवैध तरीके से भेजी जा रही प्रतिबंधित सीरप की अवैध खेप के साथ एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की 50,700 शीशी सीरप, एक ट्रक, पांच मोबाइल और 4,040 रुपये बरामद किया गया है।
आरोपियों की शिनाख्त नई बस्ती पांडेयपुर के सुनील पांडेय, सारनाथ क्षेत्र के ईश्वरगंगी के प्रदीप जायसवाल, बड़ागांव क्षेत्र के डिघिया के सुनील कुमार सरोज, जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना के धर्मापुर के वीरेंद्र पासवान उर्फ बबलू और गाजीपुर के सैदपुर थाना के अमुआरा के किशन यादव के तौर पर हुई है। आरोपियों को रोहनिया थाने की पुलिस को सौंपा गया है।
नशा करने के लिए किया जाता है दवाओं का उपयोग
इस बीच पता चला कि एक गिरोह द्वारा रोहनिया थाना अंतर्गत भुल्लनपुर में गोदाम बनाकर सीरप को अवैध रूप से लाकर रखा जाता है और उसके बाद उसे पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य जगहों को भेजा जाता है। सूचना की तस्दीक कर भुल्लनपुर स्थित प्रदीप जायसवाल के मकान में छापा मारा तो सामने आया कि सीरप के पैकेट को ट्रक में तस्करों द्वारा लोड किया जा रहा है।
कोडिन केमिकल के कारण सीरप करता है नशा
चावल की बोरियों में असम पहुंचाने की थी तैयारी
आरोपी वीरेंद्र पासवान ने पूछताछ में बताया कि मतलूब अहमद खान मिर्जापुर जनपद से 25 टन चावल की बिल्टी बनवाकर 23 टन चावल लोड कर भुल्लनपुर गोदाम पर मंगवाया था। सीरप को चावल की बोरियों के बीच में छुपाकर गुवाहाटी (आसाम) पहुंचाना था। वहां पहुंचने के बाद मतलूब अहमद खान बताता कि इसे किसे देना है।
Related posts:
- यूपी: 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट के साथ 11 गिरफ्तार, गांव के लोगों से करते थे जालसाजी
- रिटायर्ड बीडीओ व उनकी पत्नी की हत्या करने गाजीपुर जा रहे दो शूटर गिरफ्तार, मिली थी 10 लाख की सुपारी
- यूपी: विदेश से वसूलवाता है रंगदारी, न देने पर शूटरों से करा देता है हत्या, एसटीएफ ने पकड़ा
- वाराणसी: मांग में जबरन सिंदूर डालने की घटना से सकते में छात्रा, अश्लील हरकत से ही खोली गई आरोपी की हिस्ट्रीशीट
- वाराणसी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी एक किशोर पुलिस हिरासत में, दूसरे की तलाश
- वाराणसी: ‘अपराध से कैसे मुक्त हो समाज’ निबंध लिखकर दहेज हत्या का आरोपी पहले स्थान पर
- वाराणसी: घबराई छात्रा मां के साथ परीक्षा देने गई स्कूल, हिस्ट्रीशीटर ने सरेराह मांग में डाला था सिंदूर
- जौनपुर में राज्यपाल आनंदी बेन, बोलीं- पूर्वांचल विवि के शिक्षक क्षय रोगी को लें गोद