Uttar Pradesh
वाराणसी एयरपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी ने अदा की नमाज, निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे आजमगढ़

वीआईपी लाउंज में बैठे असदुद्दीन ओवैसी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान हवाई अड्डे के टर्मिनल के प्रस्थान द्वार पर मौजूद मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनको नमाज अदा करना थी इसलिए वे तुरंत अंदर चले गए।
ओवैसी शनिवार की शाम को अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान के आजमगढ़ के माहुल बाजार स्थित आवास पर उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे और रविवार को वापस लौट रहे थे। दोपहर 12.05 बजे वे सड़क मार्ग से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे और वाहन से उतरने के बाद सीधे टर्मिनल भवन में चले गए।
एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में पहुंचने के बाद उन्होंने लाउंज में ही एक किनारे नमाज अदा की। बाद में लाउंज में मौजूद पार्टी नेताओं और अन्य लोगों से बात की, फिर 1.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई828 से दोपहर 1.15 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।