लोकसभा: अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को घेरा, पूछा- क्या धारा 370 हटाने से घाटी में लौटे कश्मीरी पंडित?

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी सामान्य जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 90,000 करोड़ से ज्यादा स्थानीय व्यवसाय खत्म हो चुके हैं। अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से सवाल किया कि हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि राज्य में सामान्य जिंदगी कब पटरी पर लौटेगी?
The dreams that you had shown after the abrogation of Article 370 have not been fulfilled. J&K has not returned to normalcy. More than Rs 90,000 cr of local business has finished. We want you to tell us how will you improve things in J&K: AR Chowdhury, Leader of Congress in LS pic.twitter.com/i7Qjr23spA
— ANI (@ANI) February 13, 2021
यही नहीं, अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी, आपने कहा था कि आप ब्राह्मणों को वापस लाएंगे, क्या आप घाटी में कश्मीरी पंडित को वापस लाने में सफल हुए? आपने कहा था कि आप गिलगित-बालटिस्तान वापस लाएंगे, ये बाद का मामला है। लेकिन अभी कम से कम उन लोगों को वापस लाना जो आंतरिक रूप से विस्थापित थे और कश्मीर घाटी नहीं जा सकते।
इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि आप पंडितों को 200-300 एकड़ जमीन देने में सफल नहीं हुए, अपने चुनावी घोषणा पत्र में आपने कहा था कि आप कश्मीरी पंडितों का वापस लाएंगे। क्या आपको इसमें सफलता मिली है? इसके आगे अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष मारते हुए कहा कि आपको कम से कम यह कहना चाहिए कि रात गई, बात गई। चुनाव गया तो वादा गया। आपको अपने विचार स्पष्ट करने चाहिए।