Uttar Pradesh
लापरवाही: ईयरफोन लगाकर सुन रहा था गाना, ट्रेन चालक बजाता रहा हॉर्न, कटकर मौत

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल रूट पर एक गांव के पास ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर टहल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन का ड्राइवर लगातार हार्न बजाता रहा, लेकिन ईयरफोन लगा होने के कारण युवक उसकी आवाज नहीं सुन सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी दिनेश सिंह के मकान के पास से ही रेलवे लाइन गुजरी है। मंगलवार को उनका पुत्र हर्षित सिंह(18) कान में ईयरफोन लगाकर बेफिक्री से रेल पटरी पर टहल कर गाने सुन रहा था।
इसी बीच वाराणसी की तरफ से प्रतापगढ़ जा रही ट्रेन वहां पहुंची। लोगों के मुताबिक युवक को पटरी पर देखकर ट्रेन का ड्राइवर तेज हार्न बजाता रहा, लेकिन ईयर फोन लगे होने की वजह से युवक को सुनाई नहीं पड़ा।