Uttar Pradesh
राम मंदिर निर्माण शुरू होने के लिए मोहन भागवत ने मां गंगा का जताया आभार, विधिवत किया पूजन (देखें तस्वीरें)

संघ प्रमुख मोहन भागवत का यज्ञभूमि संगम पर आना कोई नई बात नहीं है। वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले के दौरान भी फरवरी माह में ही प्रयागराज आए थे। इस दौरान विहिप शिविर में आयोजित संत सम्मेलन में संतों की मौजूदगी में उन्होंने अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो इसका संकल्प भी लिया। अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है तो माना यही जा रहा है कि संघ प्रमुख ने शुक्रवार को संकल्प पूर्ति के लिए मां गंगा का आभार जताया। साथ ही अपने अगले महत्वपूर्ण कार्य के रूप में गंगा के निर्मलीकरण का भी संकल्प लिया।