रवनीत बिट्टू बोले- योगेंद्र यादव व केजरीवाल ने रची मुझ पर हमले की साजिश, दोनों अर्बन नक्सलवाद के जन्मदाता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Mon, 25 Jan 2021 10:12 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने आरोप लगाया कि हमले की साजिश भी योगेंद्र यादव और केजरीवाल ने रची थी। इसका सबूत है कि हमले में शामिल एक व्यक्ति पट्टी में आम आदमी पार्टी का इंचार्ज है। उसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर दिखाई। उन्होंने कहा कि हमले की जांच चाहे पंजाब पुलिस करे या दिल्ली पुलिस। वह कोई शिकायत नहीं देंगे।
सांसद बिट्टू ने कहा योगेंद्र यादव ने ही हरियाणा के किसान नेता चढूनी को एक साजिश के तहत बाहर किया है। योगेंद्र यादव खुद हरियाणा में अपना राजनीतिक मैदान तलाश रहे हैं। किसान नेता चढूनी को राजनीतिक मंच साझा करने की बात कहकर बाहर किया गया। वहीं रविवार को जन संसद समारोह में योगेंद्र यादव किस हैसियत से एक घंटा संबोधित करके गए हैं। इस समारोह में देशभर से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सांसद व विधायक थे। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेताओं को यह जवाब अब योगेंद्र यादव से लेना चाहिए। उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, तभी यह किसान आंदोलन कामयाब होगा।
बिट्टू ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार किसान नेताओं ने योगेंद्र यादव जैसे लोगों को आगे क्यों लगा रखा है। उनके पास न तो ट्रैक्टर-ट्राली और न ही कोई जमीन। योगेंद्र यादव सीएम की तरह एक बड़ी कुर्सी लेकर बैठते हैं जबकि हमारे किसान नेता उनके सामने ऐसे ही बैठ जाते हैं। जैसे सबसे ज्यादा समझदार वही हों। जन संसद मंच पर हुए हमले पर बिट्टू ने कहा कि एक हमलावर के पास पिस्तौल भी थी।
वह उसे निकाल रहा था लेकिन एक गुरसिख युवक ने आगे आकर उन्हें बचाया। यहीं नहीं हमलावरों में लाल पगड़ी में हलका पट्टी में आम आदमी पार्टी का इंचार्ज था। उसे केजरीवाल का दाहिना हाथ माना जाता है। उसके साथ के लोग कह रहे थे कि इन तीनों को जिंदा नहीं जाने देंगे। इन बातों से साफ है कि हमले के पीछे योगेंद्र यादव और केजरीवाल थे। बिट्टू ने कहा कि उन पर हमले की जिम्मेदारी गुरिल्ला फ्रंट ने ली है जो जालंधर का है।