रजनीकांत का दीवाना है क्रिकेट का शाहरुख, पहले दौर में नहीं बिकने के बाद हो गया था निराश

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था- शाहरुख
शाहरुख ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था। मैं खुशी से फूले नहीं समा रहा था। बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत खुश थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था। इसके बाद मैं डिनर करने चला गया जब मेरे पिता ने बताया कि मेरा नाम फिर आया है। इसके बाद मेरे साथियों ने बताया कि सीएसके ने मुझे खरीदा है। फिर बाद में पता चला कि मुझे पंजाब ने खरीदा है।’
20 लाख था बेस प्राइस
इसके बाद उन्होंने (शाहरुख) कहा कि इस टीम में होना, जिसमें ‘थाला’ एमएस धोनी है, यह सपना ही हो सकता है। मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’ बता दें कि शाहरुख को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
विजय हजारे ट्रॉफी पर नजरें
शाहरुख ने कहा कि आईपीएल करार की चकाचौंध में उनका फोकस नहीं हटा है और उनकी नजरें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी पर है। उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल के बारे में अभी नहीं सोचना चाहता क्योंकि उसमें दो महीने का समय है। मेरा फोकस विजय हजारे ट्रॉफी पर है।’
रातोंरात नहीं मिली कामयाबी
25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं टेनिस गेंद से स्कूल में क्रिकेट खेलता था। मैने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की। शाहरुख ने कहा कि उन्हें भी कामयाबी रातोंरात नहीं मिली बल्कि चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत के इस फैन ने इसके लिए काफी मेहनत की है और इसका फल उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 5.25 करोड़ रुपये के करार के रूप में मिला।