यॉर्कर किंग नटराजन फिर बरपाएंगे कहर, लेकिन इस टूर्नामेंट से हुए बाहर

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
टीएनसीए के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु ने नटराजन को रिलीज कर दिया है क्योंकि बीसीसीआई चाहती है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहे।
नटराजन की जगह पर आरएस जगनाथ सिनिवास को 20 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। तमिलनाडु की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 13 फरवरी को इंदौर रवाना होगी।
बता दें कि घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 20 फरवरी से होगी। जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। जबकि दोनों के बीच पहला वनडे मैच 23 मार्च से खेला जाएगा।
बात करें तमिलनाडु के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की तो नटराजन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था और वे एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।