Sports
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी, मॉरिस अभी भी विराट से पीछे

भारत की चर्चित टी-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन गुरुवार को कर लिया। इस दौरान देश-विदेश के 57 खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। कोरोना काल में भी यहां फ्रैंचाइजियों ने पैसे खर्च में कोताही नहीं बरती। यही कारण रहा कि 18 फरवरी को चेन्नई में हुई नीलामी में आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इस तरह से मॉरिस ने सबसे महंगी बोली के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। यही नहीं वे आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दस खिलाड़ियों के बारे में।