Uttar Pradesh
यूपी: 12 को जौनपुर का दौरा करेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Updated Sun, 10 Jan 2021 12:52 AM IST
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 जनवरी को जौनपुर जिले में आएंगे। वह निगोह के श्रीराम डिग्री कॉलेज आदमपुर परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद जिला इकाई तैयारियों में जुट गई है। जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवेदन किया है।
सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पारसनाथ यादव का पिछले वर्ष जून में निधन हो गया था। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि 12 जनवरी को श्रीराम डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। उनकी ओर से सहमति मिल चुकी है। जिला प्रशासन से मिलकर अन्य अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Source link