Uttar Pradesh
यूपी: सोनभद्र में हाईटेंशन तार से छुआ ट्रेलर, आग लगने से चालक की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र
Updated Wed, 27 Jan 2021 12:12 PM IST
मौके पर मौजूद लोग।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के बरगांवा से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चांचीकला पुल निर्माण के लिए लिफ्टर लेकर जा रहे ट्रेलर में बुधवार को कोन चांचीकला मोड के पास 11 हजार हाईटेंशन तार छू गया। इससे ट्रेलर में आग लग गई और झुलसने से चालक की मौत हो गई।
चालक धीरज तिवारी(35)वर्ष पुत्र धनश्याम तिवारी मांडा प्रयागराज का है। पुलिस ने बताया कि बरगांवा मध्यप्रदेश से लिफ्टर लेकर चांचीकला ट्रेलर जा रहा था। गाड़ी पार करते समय आगे चल रहे साथ के लोग लकड़ी के सहारे तार को उपर उठा रहे थे कि अचानक तार छटककर उची लिफ्टर से छू गया, इससे आग लग गई।