न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Fri, 15 Jan 2021 05:50 PM IST
प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों की ओर से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। कहीं न कहीं सभी पार्टियां इसे साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल मान रहीं हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी के सारनाथ में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। कहा कि भाजपा आगामी पंचायत चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक का चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है।
सारनाथ स्थित आकशवाणी तिराहा के समीप महाराजा सुहेलदेव पार्क में सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन के दौरान उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारों ने पंचायतों को मजबूत किया है। यहां विकास के लिए 80 प्रतिशत पैसा आ रहा है। अच्छे लोग रहेंगे तभी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी राजभर समाज को सम्मान देने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देशभर में महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाकर एवं डाक टिकट जारी कर राजभर समाज का गौरव बढ़ाया। कहा कि राजभर समाज के लोगों को बैठक करने सहित अन्य कार्यक्रम के लिए छत नहीं थी। इसलिए भवन व मिनी टयूबवेल निर्माण होगा।
आने वाला खर्च विधायक निधि से वहन होगा। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण एवं सहभोज का आयोजन किया गया। संचालन सोनू राजभर व धन्यवाद प्रकाश राजभर ने दिया। अध्यक्षता फागू राजभर ने की। इस मौके पर डॉ. आरके भारद्वाज, गोपाल राजभर, संजय राजभर, तूफानी राजभर, राजेश राजभर, शेखर राजभर, दिलीप राजभर आदि उपस्थित थे।
प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों की ओर से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। कहीं न कहीं सभी पार्टियां इसे साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल मान रहीं हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी के सारनाथ में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। कहा कि भाजपा आगामी पंचायत चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक का चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है।
सारनाथ स्थित आकशवाणी तिराहा के समीप महाराजा सुहेलदेव पार्क में सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन के दौरान उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारों ने पंचायतों को मजबूत किया है। यहां विकास के लिए 80 प्रतिशत पैसा आ रहा है। अच्छे लोग रहेंगे तभी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी राजभर समाज को सम्मान देने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देशभर में महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाकर एवं डाक टिकट जारी कर राजभर समाज का गौरव बढ़ाया। कहा कि राजभर समाज के लोगों को बैठक करने सहित अन्य कार्यक्रम के लिए छत नहीं थी। इसलिए भवन व मिनी टयूबवेल निर्माण होगा।
आने वाला खर्च विधायक निधि से वहन होगा। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण एवं सहभोज का आयोजन किया गया। संचालन सोनू राजभर व धन्यवाद प्रकाश राजभर ने दिया। अध्यक्षता फागू राजभर ने की। इस मौके पर डॉ. आरके भारद्वाज, गोपाल राजभर, संजय राजभर, तूफानी राजभर, राजेश राजभर, शेखर राजभर, दिलीप राजभर आदि उपस्थित थे।
Source link Like this:
Like Loading...