अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Updated Sat, 23 Jan 2021 12:20 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यूपी के जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र से मंगलवार को लापता जिस बालिका को पुलिस ने अगले दिन सिकरारा के पास से बरामद कर लिया था, उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, लेकिन शुक्रवार को पीड़ित बालिका का वीडियो सामने आने पर इससे पर्दा हट गया। पुलिस कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
10 वर्षीय बालिका बुधवार को गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर एसपी राजकरन नय्यर भी मौके पर पहुंचे थे। एसपी के कड़े निर्देश के बाद पुलिस खोजबीन में सक्रिय हुई। अगले दिन बुधवार को सुबह सिकरारा के पास नहर के किनारे बालिका बरामद हुई थी। वह रातभर वहीं पर बेसुध पड़ी थी।
सुबह आसपास किसी की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया। बालिका के कपड़े खून से सने थे और उसे चार टांके भी लगाने पड़े। शुक्रवार को बालिका का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रही है कि उसने रास्ते में शोर मचाने की कोशिश की तो अपहर्ता ने उसे धमकी दी कि शोर मचाओगी तो सिर काट देंगे। उसने उसके साथ गंदी हरकत की थी। इससे वह अचेत हो गई।
अस्पताल से घर न ले जाकर ननिहाल ले गई थी पुलिस
बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना पर पुलिस शुरू से ही पर्दा डालने की कोशिश करती रही। शायद इसीलिए पुलिस अस्पताल से इलाज कराने के बाद पीड़ित बालिका को उसके घर मछलीशहर न ले जाकर उसके ननिहाल ले गई। पुलिस ने परिजनों से भी कहा था कि घटना के बारे में किसी से कुछ बात न करें। मीडिया को भी इसकी जानकारी न दें। पुलिस हर संभव कार्रवाई कर उनकी मदद करेगी।
यूपी के जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र से मंगलवार को लापता जिस बालिका को पुलिस ने अगले दिन सिकरारा के पास से बरामद कर लिया था, उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, लेकिन शुक्रवार को पीड़ित बालिका का वीडियो सामने आने पर इससे पर्दा हट गया। पुलिस कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
10 वर्षीय बालिका बुधवार को गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर एसपी राजकरन नय्यर भी मौके पर पहुंचे थे। एसपी के कड़े निर्देश के बाद पुलिस खोजबीन में सक्रिय हुई। अगले दिन बुधवार को सुबह सिकरारा के पास नहर के किनारे बालिका बरामद हुई थी। वह रातभर वहीं पर बेसुध पड़ी थी।
सुबह आसपास किसी की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया। बालिका के कपड़े खून से सने थे और उसे चार टांके भी लगाने पड़े। शुक्रवार को बालिका का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रही है कि उसने रास्ते में शोर मचाने की कोशिश की तो अपहर्ता ने उसे धमकी दी कि शोर मचाओगी तो सिर काट देंगे। उसने उसके साथ गंदी हरकत की थी। इससे वह अचेत हो गई।
अस्पताल से घर न ले जाकर ननिहाल ले गई थी पुलिस
बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना पर पुलिस शुरू से ही पर्दा डालने की कोशिश करती रही। शायद इसीलिए पुलिस अस्पताल से इलाज कराने के बाद पीड़ित बालिका को उसके घर मछलीशहर न ले जाकर उसके ननिहाल ले गई। पुलिस ने परिजनों से भी कहा था कि घटना के बारे में किसी से कुछ बात न करें। मीडिया को भी इसकी जानकारी न दें। पुलिस हर संभव कार्रवाई कर उनकी मदद करेगी।
बालिका का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट में अगर दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। – त्रिभुवन सिंह, एएसपी ग्रामीण
Source link
Like this:
Like Loading...