यूपी में एमएसपी पर धान खरीद में लाएं तेजी, सीएम योगी बोले-आईवीआरआई में कराई जाए बर्ड फ्लू की जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसपी पर धान खरीद में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई समस्या न हो।
उन्होंने ये बातें सोमवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सभी ग्रामों में वरासत अभियान प्रगति पर है। इसे और तेजी से करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने की कार्रवाई निर्धारित समयसारणी के अनुसार सुनिश्चित की जाए।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन और कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा मौजूद थे।
आईवीआरआई में कराई जाए बर्ड फ्लू की जांच
सीएम ने बर्ड फ्लू के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की जांच बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में की जाए।
Source link