Uttar Pradesh
यूपी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Updated Sun, 17 Jan 2021 07:03 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के भुलईपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित शव को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक मौके पाकर फरार हो गया।
रविवार को जौनपुर जिले के सुरेरी निवासी सुरेश सिंह व विजय गिरी बाइक से अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कालिकाधाम मई मार्ग के भूलईपुर के पास पहुंचे। पीछे से आ रही ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस घटना में बाइक पर बैठे साठ वर्षीय विजय गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल विजय को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Source link