यूपी: ट्रक और रोडवेज की आपस में भिड़ंत, 18 यात्री घायल, तीन गंभीर

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। रोडवेज चालक समेत तीन की हालत गंभीर देख उनको मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 32 सवारियों को लेकर रोडवेज बस शनिवार की सुबह हलिया से मिर्जापुर जा रही थी। ट्रक वाराणसी से टावर का सामान लेकर पिपरा बाजार जा रहा था। रोडवेज बस हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी मोड़ के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे रोडवेज बस, ट्रक चालक और सवारी समेत 18 लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेज दिया। घायलों में रोडवेज चालक हलिया थाना क्षेत्र के पौडीराम पुर निवासी सुरेश सिंह(40), परिचालक भटवारी निवासी केशरी दत्त त्रिपाठी, बडौहा निवासी सुनीता(35), सुकतरवा निवासी तिलकधारी(50), बडौही निवासी कृष्णावती (30), भगवंती(50), जमालपुर निवासी राजकुमार(40),थोथा निवासी बउ पांडेय (40), गौरवां निवासी शैयद अंसारी(40), तीता निवासी सोभनाथ (50), मनिगढा निवासी देवनारायण(45), थोथा निवासी लक्ष्मन पटेल(40), वीरबहादूर सिंह, हीरालाल, थोथा निवासी संध्या दूबे (40), पिपरा निवासी लवकुश अग्रहरि, बरयां निवासी विजय शकंर घायल हो गए।