अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Updated Sat, 09 Jan 2021 08:06 PM IST
विधायक मुख्तार अंसारी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में सड़क के ठेके को लेकर हुई मजदूर की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्तार व उसके साथियों पर गैंगस्टर में मुकदमा किया है। गैंगस्टर कोर्ट से मुख्तार को पेशी के लिए बार-बार तारीख पड़ रही है, लेकिन पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार पेशी पर आ नहीं रहा है। नई तारीख 22 जनवरी को है, लेकिन इस तारीख पर भी उसकी पेशी की संभावना कम ही है। गाजीपुर जिले से पुलिस की टीम मुख्तार को लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
दो दिन पहले गैंगवार में कुंटू सिंह गिरोह द्वारा मारा गया अजीत सिंह मुख्तार का खास बताया जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद गैंगवार के शुरूआत होने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार कुंटू व मुख्तार अंसारी पर भी लगाम कसने की रणनीति पर काम कर रही है। मुख्तार अंसारी पर तरवां थाने में एक सड़क ठेके के विवाद में अत्याधुनिक असलहों से फायरिंग के मामले में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
इस घटना में सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार के एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। जिले के गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार की पेशी के लिए तारीख पर तारीख पड़ रही है। लेकिन मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल से जिले के गैंगेस्टर कोर्ट में अब तक पेश नहीं हुआ है। उसकी पेशी के लिए गैंगस्टर कोर्ट ने अब 22 जनवरी की नई तिथि नियत की है।
मुख्तार के पेशी की कुछ तारीखें गाजीपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में भी है। ऐसे में शासन के निर्देश पर गाजीपुर जिले से पुलिस की एक टीम मुख्तार को लेने के लिए पंजाब प्रांत के रोपड़ शहर के लिए रवाना हो चुकी है। मुख्तार एक के बाद एक कर मेडिकल लगा रहा है। तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले के आईओ एसओ मेंहनगर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार की पेशी के लिए 22 जनवरी की तारीख लगी हुई है। अभी 15 जनवरी तक उसका मेडिकल ही लगा हुआ है। पेशी पर लाने का प्रयास चल रहा है।
मुख्तार को यूपी लाने की तैयारी
मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की काफी दिनों से तैयारी चल रही है। मुख्तार से जुड़े कई मामले यूपी में चल रहे हैं। इसे लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने वाद दाखिल किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है।
सुप्रीम कोर्ट में जेल अधीक्षक, मुख्तार अंसारी एवं पंजाब सरकार को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस तमिला कराया जाना है। इसके लिए मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक श्रीराम यादव और अजय यादव शनिवार की सुबह पंजाब के रोपड़ एवं चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। अजय यादव चंडीगढ़ में सचिव को नोटिस तामिला कराएंगे। श्रीराम यादव रोपण जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक एवं मुख्तार अंसारी को नोटिस रिसीव कराएंगे।
एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी को प्रदेश में लाने के लिए उच्चतम न्यायालय में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। इसमें नोटिस तामिला के लिए दो उप निरीक्षकों को चंडीगढ़ और पंजाब के रोपण जेल भेजा गया है।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में सड़क के ठेके को लेकर हुई मजदूर की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्तार व उसके साथियों पर गैंगस्टर में मुकदमा किया है। गैंगस्टर कोर्ट से मुख्तार को पेशी के लिए बार-बार तारीख पड़ रही है, लेकिन पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार पेशी पर आ नहीं रहा है। नई तारीख 22 जनवरी को है, लेकिन इस तारीख पर भी उसकी पेशी की संभावना कम ही है। गाजीपुर जिले से पुलिस की टीम मुख्तार को लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
दो दिन पहले गैंगवार में कुंटू सिंह गिरोह द्वारा मारा गया अजीत सिंह मुख्तार का खास बताया जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद गैंगवार के शुरूआत होने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार कुंटू व मुख्तार अंसारी पर भी लगाम कसने की रणनीति पर काम कर रही है। मुख्तार अंसारी पर तरवां थाने में एक सड़क ठेके के विवाद में अत्याधुनिक असलहों से फायरिंग के मामले में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
इस घटना में सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार के एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। जिले के गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार की पेशी के लिए तारीख पर तारीख पड़ रही है। लेकिन मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल से जिले के गैंगेस्टर कोर्ट में अब तक पेश नहीं हुआ है। उसकी पेशी के लिए गैंगस्टर कोर्ट ने अब 22 जनवरी की नई तिथि नियत की है।
मुख्तार के पेशी की कुछ तारीखें गाजीपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में भी है। ऐसे में शासन के निर्देश पर गाजीपुर जिले से पुलिस की एक टीम मुख्तार को लेने के लिए पंजाब प्रांत के रोपड़ शहर के लिए रवाना हो चुकी है। मुख्तार एक के बाद एक कर मेडिकल लगा रहा है। तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले के आईओ एसओ मेंहनगर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार की पेशी के लिए 22 जनवरी की तारीख लगी हुई है। अभी 15 जनवरी तक उसका मेडिकल ही लगा हुआ है। पेशी पर लाने का प्रयास चल रहा है।
मुख्तार को यूपी लाने की तैयारी
मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की काफी दिनों से तैयारी चल रही है। मुख्तार से जुड़े कई मामले यूपी में चल रहे हैं। इसे लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने वाद दाखिल किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है।
सुप्रीम कोर्ट में जेल अधीक्षक, मुख्तार अंसारी एवं पंजाब सरकार को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस तमिला कराया जाना है। इसके लिए मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक श्रीराम यादव और अजय यादव शनिवार की सुबह पंजाब के रोपड़ एवं चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। अजय यादव चंडीगढ़ में सचिव को नोटिस तामिला कराएंगे। श्रीराम यादव रोपण जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक एवं मुख्तार अंसारी को नोटिस रिसीव कराएंगे।
एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी को प्रदेश में लाने के लिए उच्चतम न्यायालय में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। इसमें नोटिस तामिला के लिए दो उप निरीक्षकों को चंडीगढ़ और पंजाब के रोपण जेल भेजा गया है।
Source link Like this:
Like Loading...