Uttar Pradesh
यूपी: खेत में मिला इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का शव, हत्या की आशंका

घटनास्थल पर मौजूद लोग।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक सरसों के खेत में रविवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सीखापुर गांव निवासी विजय शंकर पांडेय गोपीगंज में ज्ञानपुर रोड पर नगर पालिका के सामने दुकान चलाते थे। वह कबूतरनाथ के पास स्थित अपने आवास पर रहते थे। स्थानीय लोग और पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को देर शाम हर दिन की तरह दुकान बंद करने के बाद वह टहलने के लिए ज्ञानपुर रोड से कठौता की तरफ निकलने वाली मार्ग पर गया था। विजय का शव गोपीगंज थाना क्षेत्र के जोगिनका गांव में एक सरसों के खेत में रहस्यमय परिस्थिति में मिला है।
इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पुत्र के अनुसार, पिता की तलाश रात से ही की जा रही थी। तलाश करते करते उनके शव को खेत में देखा गया। वहीं स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष देख रहे हैं। उनका कहना था कि सूचना देने के घंटे भर बाद तक भी पुलिस नहीं पहुंची थी। गोपीगंज एसओ ने कहा कि सूचना मिली है। पुलिस मौके पर गई है।