यूएनएसी में भारत ने कहा- आतंकवाद मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा

भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति
– फोटो : ani
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
It’s undeniable fact that terrorism continues to pose the gravest threat to humankind. Terrorism not only grievously impacts human life but also unroots the very foundation of humanity: TS Tirumurti, Permanent Representative of India to the UN at UNSC pic.twitter.com/ZfrTQR05Rr
— ANI (@ANI) February 10, 2021
आगे कहा कि सोशल मीडिया ने युवाओं के कट्टरता और आतंकवाद में शामिल होने में योगदान दिया। साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम उस सहजता को न खोएं जिसके साथ हक्कानी नेटवर्क और उसके समर्थकों, विशेष रूप से पाकिस्तानी अधिकारियों ने दक्षिण एशिया में अल-कायदा, आईएसआईएल के, तहरीक-तालिबान पाकिस्तान आदि जैसे प्रमुख आतंकवादी संगठन के साथ काम किया है।
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों में सबसे आगे रहा है उसने अंतरर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ सभी प्रमुख वैश्विक पहलों में भाग लिया है और आतंकवाद से संबंधित सभी 13 संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय सम्मेलनों के लिए एक पार्टी है।
It’s essential that we don’t lose sight of the ease with which the proscribed Haqqani Network & its supporters, especially Pakistani authorities, have worked along with prominent terrorist organisation like Al-Qaeda, ISIL K, Tehrik-Taliban Pakistan etc in South Asia: TS Tirumurti pic.twitter.com/9t9qzhAL0Q
— ANI (@ANI) February 10, 2021