Sports
मोटेरा में अश्विन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, हैडली और स्टेन के रिकॉर्ड खतरे में

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। चेपॉक में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल आठ विकेट चटकाए थे और उसके बाद बल्लेबाजी में शतक भी जड़ा था। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर से अश्विन अपनी फिरकी के साथ तैयार हैं और इस बार उनके निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा।