मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर कोलिन बेल का 74 वर्ष की उम्र में निधन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Updated Wed, 06 Jan 2021 12:32 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को बयान में कहा कि कोलिन बेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित नहीं थी। सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने बयान में कहा, ‘कोलिन बेल को हमेशा मैनचेस्टर सिटी के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में याद किया जाएगा और आज उनके निधन की दुखद खबर से हमारे क्लब से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित होगा।’
बेल के निधन पर सिटी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
It is with the deepest sadness and heaviest of hearts that we announce the passing of Manchester City legend Colin Bell.
🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klD5re
— Manchester City (@ManCity) January 5, 2021