Sports
मैच से पहले मोटेरा स्टेडियम ने बढ़ाई दोनों टीमों की सिरदर्दी, इन सवालों को लेकर हो रही माथापच्ची

भारत और इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के तीसरा मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी हैं। चेन्नई में शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद अब दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। यहां आज से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड (मोटेरा) में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। गुलाबी गेंद से होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें नए सिरे से चीजों की शुरुआत करेंगी, क्योंकि इस बार सब कुछ नया है। नए स्टेडियम में नई पिच की बात हो या डे-नाइट टेस्ट मैच हो और या फिर गेंद और दर्शकों की बात हो। ऐसे में मैच से पहले दोनों टीमें के दिमाग में कुछ सवाल मंडरा रहे हैं।