मुख्तार अंसारी गिरोह के अलावा गाजीपुर में दस नए माफिया चिह्नित, सूची शासन को भेजी

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Updated Sat, 02 Jan 2021 09:59 PM IST
मुख्तार अंसारी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जिले में संगठित अपराध एवं अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बीते वर्ष मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों व सहयोगियों को चिह्नित किया था। उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी भूमि को भी मुक्त कराया। साथ ही उनके सहयोगियों का करीब 44 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के साथ विभिन्न थानों में शस्त्रों को जमा कराया गया।
उनकी पत्नी सहित दो पुत्रों व साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध भवन ध्वस्त कराए गए। इससे अपराधियों में हड़कंप है। यहीं लंबे समय से फरार चल रहे एक लाख के इनामिया शिव बिंद व वांछित को सलाखों के पीछे भेजा गया। ऐसे में कई शातिर अपराधी पुलिस से बचने के अंडर ग्राउंड हो गए, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने इन्हें जेल भेजा।
अब पुलिस प्रशासन ने जनपद के दस ऐसे माफियाओं को चिह्नित किया है, जो कम समय में ही धन कमाने के साथ अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। अब इनकी सूची तैयार करने के साथ जहां रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। वहीं पुलिस टीम उन पर गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले में दस नए माफियाओं को चिह्नित किया गया है। साथ ही सूची शासन को भेज दी गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस टीम लगातार शिकंजा कस रही है।डा. ओपी सिंह, एसपी।
Source link