न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Sun, 24 Jan 2021 12:45 AM IST
बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे एसपी सिटी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाराणसी के सुसुवाही क्षेत्र की विवेक नगर कॉलोनी में शनिवार की शाम एक प्लॉट पर मिट्टी गिराने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में जमीन की खरीद-बिक्री का काम करने वाला संजय गुप्ता (42) घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने संजय को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। प्रकरण में तीन आरोपियों को लंका थाने की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लंका थाना अंतर्गत सुसुवाही क्षेत्र में महमनापुरी कॉलोनी से सटी विवेक नगर कॉलोनी में तीन भाइयों रामअचल, रामवचन और हरिशंकर का परिवार रहता है। रामवचन का कोई बेटा नहीं है और उनकी पत्नी राजपती देवी करौंदी की पूर्व प्रधान रही हैं। रामवचन की नातिन पूजा अपने पति विवेक के साथ ननिहाल में ही रहती है।
लंका थाने की पुलिस के अनुसार हरिशंकर के बेटे आलोक और रिंकू नहीं चाहते हैं कि रामवचन अपनी नातिन को अपने हिस्से की जमीन और संपत्ति दें। इसके साथ ही आए दिन दोनों पूजा और उसके पति के ननिहाल में रहने का विरोध भी करते रहते हैं।
पूजा का पति आलोक इन दिनों अपने दोस्त जौनपुर के बदलापुर के मूल निवासी और सुंदरपुर नेवादा क्षेत्र में रहने वाले संजय गुप्ता से अपने प्लॉट में मिट्टी गिरवा रहा था। मिट्टी गिरवाने का आलोक और रिंकू विरोध कर रहे थे।
शाम के समय आलोक व रिंकू और उनके दोस्त आदित्य नगर कॉलोनी निवासी रजनीश पटेल ने मिट्टी गिरवाने को लेकर विवेक और संजय से कहासुनी शुरू की। इसी दौरान पिस्टल से निकली गोली संजय के पेट में जा लगी। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि वारदात से संबंधित आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की मुखबिरी करता है और लोगों पर जमाता है धौंस
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की घटना में शामिल रजनीश पटेल पुलिस की मुखबिरी करता है। सिपाहियों और दरोगाओं के साथ उसे अक्सर देखा जाता है। मुखबिरी करने के कारण ही वह क्षेत्र के लोगों पर अनावश्यक धौंस जमाता है और जमीन विवाद सहित अन्य पंचायतों में जानबूझकर हस्तक्षेप करता है।
रजनीश के साथ रहने के कारण आलोक भी पुलिस के लिए मुखबिरी करना शुरू कर दिया है। कहासुनी और फायरिंग की घटना से पहले दोनों ही कह रहे थे कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और वह कुछ गलत भी करेंगे तो पुलिस भी उन्हें बचा लेगी।
वाराणसी के सुसुवाही क्षेत्र की विवेक नगर कॉलोनी में शनिवार की शाम एक प्लॉट पर मिट्टी गिराने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में जमीन की खरीद-बिक्री का काम करने वाला संजय गुप्ता (42) घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने संजय को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। प्रकरण में तीन आरोपियों को लंका थाने की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लंका थाना अंतर्गत सुसुवाही क्षेत्र में महमनापुरी कॉलोनी से सटी विवेक नगर कॉलोनी में तीन भाइयों रामअचल, रामवचन और हरिशंकर का परिवार रहता है। रामवचन का कोई बेटा नहीं है और उनकी पत्नी राजपती देवी करौंदी की पूर्व प्रधान रही हैं। रामवचन की नातिन पूजा अपने पति विवेक के साथ ननिहाल में ही रहती है।
लंका थाने की पुलिस के अनुसार हरिशंकर के बेटे आलोक और रिंकू नहीं चाहते हैं कि रामवचन अपनी नातिन को अपने हिस्से की जमीन और संपत्ति दें। इसके साथ ही आए दिन दोनों पूजा और उसके पति के ननिहाल में रहने का विरोध भी करते रहते हैं।
पूजा का पति आलोक इन दिनों अपने दोस्त जौनपुर के बदलापुर के मूल निवासी और सुंदरपुर नेवादा क्षेत्र में रहने वाले संजय गुप्ता से अपने प्लॉट में मिट्टी गिरवा रहा था। मिट्टी गिरवाने का आलोक और रिंकू विरोध कर रहे थे।
शाम के समय आलोक व रिंकू और उनके दोस्त आदित्य नगर कॉलोनी निवासी रजनीश पटेल ने मिट्टी गिरवाने को लेकर विवेक और संजय से कहासुनी शुरू की। इसी दौरान पिस्टल से निकली गोली संजय के पेट में जा लगी। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि वारदात से संबंधित आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की मुखबिरी करता है और लोगों पर जमाता है धौंस
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की घटना में शामिल रजनीश पटेल पुलिस की मुखबिरी करता है। सिपाहियों और दरोगाओं के साथ उसे अक्सर देखा जाता है। मुखबिरी करने के कारण ही वह क्षेत्र के लोगों पर अनावश्यक धौंस जमाता है और जमीन विवाद सहित अन्य पंचायतों में जानबूझकर हस्तक्षेप करता है।
रजनीश के साथ रहने के कारण आलोक भी पुलिस के लिए मुखबिरी करना शुरू कर दिया है। कहासुनी और फायरिंग की घटना से पहले दोनों ही कह रहे थे कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और वह कुछ गलत भी करेंगे तो पुलिस भी उन्हें बचा लेगी।
Source link
Like this:
Like Loading...