माली: अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के तीन सैनिकों की मौत, 6 घायल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एमआईएनयूएसएमए मिशन के तहत जानकारी दी गई कि बुधवार को बामाबारा-माउदे शहर के उत्तर में लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) की दूरी पर स्थित डाउएंटजा और टिंबकटू के पास एक सुरक्षा अभियान के दौरान ये मौतें हुईं।
मिशन के मुताबिक, हमलावर घटनास्थल से भाग गए और हेलीकॉप्टरों द्वारा मेडिकल इमरजेंसी का काम किया गया। संयुक्त राष्ट्र के मिशन के प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब माली को बेहतर दिशा में लाने का प्रयास जारी है, उसमें ऐसे हमले, मैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बलों के साथ-साथ असैन्य आबादी के खिलाफ इन हमलों को लेकर बहुत दुखी हूं।
वहीं, यूएन महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों पर हमला एक बहुत बड़ा अपराध है। इस अपराध के लिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Source link