महोबा में ढाबे पर खाना खाने को लेकर बवाल, मारपीट तोड़फोड़ के बाद फायरिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ढाबे पर खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ढाबे में जमकर हंगामा हुआ। मारपीट और तोड़फोड़ की गई। तीन राउंड फायरिंग भी की गई। जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
घटना महोबा जिले के पनवाड़ी में राठ रोड स्थित ढाबा में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से ढाबा संचालक रशीद के पुत्र मुसर्रफ से विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। खाना खा रहे लोग भागने लगे।
बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों से भी मारपीट की गई। कुर्सी और मेज तोड़ दिए गए। आरोप है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर किया गया है।
इनमें रशीद पुत्र समद, मुशर्रफ पुत्र रशीद, हफीज पुत्र अब्दुल समद शामिल हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि ढाबा संचालक रशीद ने अंशु पुत्र अज्ञात निवासी राठ हमीरपुर, प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी इटौरा समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।