Breaking News
महाराष्ट्र में टीकाकरण: CoWIN एप में आई दिक्कत, 18 जनवरी तक रोका गया अभियान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sat, 16 Jan 2021 11:24 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की रात बताया कि कोविन (CoWIN) एप में तकनीकी समस्या आने की वजह से पूरे राज्य में टीकाकरण का काम रोक दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को ही पूरे देश में महाटीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। पहले दिन 3.15 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रक्षा गया था लेकिन 1.91 लाख लोगों को ही टीका लग पाया।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ दुनिया के इस सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र में कुल 285 केंद्रों पर टीकाकरण का काम शुरू हुआ था। यहां कुल मिलाकर पहले दिन 28,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन शाम पांच बजे तक 18,323 लोगों को ही टीका लग पाया था। महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 9.63 लाख खुराकें और कोवैक्सीन की 20 हजार खुराकें मिली हैं।
Source link