National
महाराष्ट्र के पुणे में सामने आया अजीब मामला, घर में खड़ी गाड़ी के बावजूद फास्टैग से कट गए रुपये

पेशे से आईटी कर्मचारी विनोद जोशी के फोन पर बुधवार को तीन एसएमएस आए। इन एसएमएस में लिखा था कि उनके फास्टैग खाते से 310 रुपये कट गए हैं। जोशी ने इस पर नकली या क्लोन फास्टैग की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें