मध्यप्रदेश: मंच पर ‘नेताजी’ का नाम भूले सांसद, कहा- हम मना रहे हैं चंद्रशेखर बोस की जयंती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Sun, 24 Jan 2021 11:32 AM IST
भाजपा सांसद शंकर लालवानी (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। लेकिन अपने संबोधन के दौरान वे ‘नेताजी’ की जयंती पर उनका नाम भूल गए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नेताजी की जगह अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद का नाम ले लिया। हालांकि आभास होने पर सांसद ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली।
सांसद ने कहा, ‘नेताजी ने अंग्रेजों की नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए काम किया। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। जब अंग्रेजी सेना उनके पीछे पड़ी तो वेश बदलकर देश से बाहर गए और वहां पर अपनी सेना खड़ी की। उन्होंने वहां आजाद हिंद फौज की रचना की। इस सेना ने भारत में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। ऐसे नेताजी चंद्र शेखर आजाद… चंद्र शेखर बोस की हम जयंती मना रहे हैं। इस मौके पर यही कहूंगा कि जिस प्रकार उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उसी प्रकार से हमें अपने शहर और देश के उत्थान के लिए पसीना बहाना चाहिए।’
इसे लेकर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है। पार्टी ने अफने ट्वीटर अकाउंट पर सांसद लालवानी का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘ये हैं इंदौर के बीजेपी सांसद, इन्हें नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम तक नहीं मालूम।’
ये हैं इंदौर के बीजेपी सांसद,
—इन्हें नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम तक नहीं मालूम। pic.twitter.com/RsJLbrh5fo— MP Congress (@INCMP) January 23, 2021
सांसद ने युवाओं से की रक्त दान की अपील
सांसद ने मालवा संस्कृति मंच से रक्तदान की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। देश में कई बार ऐसी विषम परिस्थितियां बन जाती हैं कि रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्त दान से समाज को समस्या का समाधान मिल सकता है। उन्होंने खुद भी रक्तदान किया।