मंत्री स्वाति सिंह व परिवार पर अभद्र टिप्पणी का मामला में नसीमुद्दीन और राम अचल 27 तक जेल में रहेंगे

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन अंसारी
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को अब 27 जनवरी तक जेल में ही रहना पड़ेगा। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार रॉय ने राज्य सरकार में मंत्री स्वाति सिंह व उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी दोनों नेताओं की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख नियत की है।
एमपीएमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व कुर्की की कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत अर्जी को खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
गौरतलब है कि स्वाति सिंह की सास तेतरा देवी ने 21 जुलाई 2016 को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि नसीमुद्दीन, राम अचल, मेवालाल गौतम, नौशाद अली व अतर सिंह राव ने उनकी बहू व परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है।