न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 05 Jan 2021 01:59 AM IST
वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पंजाब में वन क्षेत्र का 18946 एकड़ रकबा अवैध कब्जों से मुक्त करवा लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के वन अधीन क्षेत्र में 2872 एकड़ का विस्तार हुआ है। यह जानकारी राज्य के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने दी। सोमवार को पंजाब भवन में प्रेसवार्ता के दौरान धर्मसोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में हरियाली बढ़ाने की दिशा में उचित और प्रभावशाली कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि साल 2017-18 दौरान 879 एकड़, 2018-19 दौरान 1688 एकड़, 2019-20 दौरान 13132 एकड़ जबकि चालू साल 2020-21 दौरान अब तक 3247 एकड़ वन क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जा चुका है। अब तक अवैध कब्जों से मुक्त कुल क्षेत्र 18946 एकड़ है।
धर्मसोत ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से जारी की गई ताजा वन कवर रिपोर्ट के अनुसार राज्य के वन क्षेत्र में 2872 एकड़ का विस्तार हुआ है जिससे पता चलता है कि राज्य सरकार की तरफ से लागू प्रोग्राम सफलता हासिल करने की तरफ बढ़ रहे हैं। धर्मसोत ने बताया कि मौजूदा पंजाब सरकार की तरफ से सत्ता संभालने के बाद से पनकैंपा स्कीम के अंतर्गत लगभग 34988 एकड़ क्षेत्रफल पर नए पौधे लगाए गए।
बीते साल बेटियों को विवाह पर दी 39 करोड़ की मदद : धर्मसोत
मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने बताया कि उनके विभाग ने साल 2020 के दौरान ‘आशीर्वाद’ स्कीम के तहत अनुसूचित जाति की 10873 बेटियों को 22 करोड़ रुपये, जबकि पिछड़ी श्रेणियों /आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों की 8209 बेटियों को 17 करोड़ की वित्तीय सहायता उनके विवाह के अवसर पर प्रदान की।
पंजाब में वन क्षेत्र का 18946 एकड़ रकबा अवैध कब्जों से मुक्त करवा लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के वन अधीन क्षेत्र में 2872 एकड़ का विस्तार हुआ है। यह जानकारी राज्य के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने दी। सोमवार को पंजाब भवन में प्रेसवार्ता के दौरान धर्मसोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में हरियाली बढ़ाने की दिशा में उचित और प्रभावशाली कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि साल 2017-18 दौरान 879 एकड़, 2018-19 दौरान 1688 एकड़, 2019-20 दौरान 13132 एकड़ जबकि चालू साल 2020-21 दौरान अब तक 3247 एकड़ वन क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जा चुका है। अब तक अवैध कब्जों से मुक्त कुल क्षेत्र 18946 एकड़ है।
धर्मसोत ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से जारी की गई ताजा वन कवर रिपोर्ट के अनुसार राज्य के वन क्षेत्र में 2872 एकड़ का विस्तार हुआ है जिससे पता चलता है कि राज्य सरकार की तरफ से लागू प्रोग्राम सफलता हासिल करने की तरफ बढ़ रहे हैं। धर्मसोत ने बताया कि मौजूदा पंजाब सरकार की तरफ से सत्ता संभालने के बाद से पनकैंपा स्कीम के अंतर्गत लगभग 34988 एकड़ क्षेत्रफल पर नए पौधे लगाए गए।
बीते साल बेटियों को विवाह पर दी 39 करोड़ की मदद : धर्मसोत
मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने बताया कि उनके विभाग ने साल 2020 के दौरान ‘आशीर्वाद’ स्कीम के तहत अनुसूचित जाति की 10873 बेटियों को 22 करोड़ रुपये, जबकि पिछड़ी श्रेणियों /आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों की 8209 बेटियों को 17 करोड़ की वित्तीय सहायता उनके विवाह के अवसर पर प्रदान की।
Source link Like this:
Like Loading...