National
मंगलौर एयर कस्टम्स ने 19 लाख रुपये का सोना किया जब्त, एक गिरफ्तार

मंगलौर एयर कस्टम्स ने जब्त किया 402 ग्राम सोना
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मंगलौर एयर कस्टम्स ने शनिवार को दुबई से लौट रहे एक यात्री के कब्जे से 19 लाख रुपये से अधिक का 402 ग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी मिली है कि आरोपी ने एक ट्रॉली बैग और एक वैक्यूम क्लीनर की मोटर प्लेटों के पहियों में सोना छुपाया था।
पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उससे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मंगलौर एयर कस्टम्स ने शनिवार को दुबई से लौट रहे एक यात्री के कब्जे से 19 लाख रुपये से अधिक का 402 ग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी मिली है कि आरोपी ने एक ट्रॉली बैग और एक वैक्यूम क्लीनर की मोटर प्लेटों के पहियों में सोना छुपाया था।
पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उससे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Mangaluru Air Customs seized 402 grams of gold worth over Rs 19 lakhs from the possession of a passenger returning from Dubai. Gold was concealed in wheels of trolley bag & motor plates of a toy vacuum cleaner. Accused was arrested. Further probe on. #Karnataka pic.twitter.com/CUiQrkWw8g
— ANI (@ANI) February 20, 2021