भूकंप आया,तो कंबल लेकर दौड़े उमर अब्दुल्लाह! वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बोले राहुल, हिल रहा पूरा कमरा

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जिस वक्त भूकंप से धरती हिल रही थी, डरे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर खड़े थे, उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत कर रहे थे। भूकंप के झटके लगते ही राहुल को कहते सुना गया कि उनका पूरा कमरा हिल रहा है।इसका वीडियो ट्विटर पर आया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ” 2005 के बाद श्रीनगर में भूकंप के तगड़े झटके ने मुझे घर से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया। मैंने एक कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। इस दौरान मुझे अपना फोन लेना भी याद नहीं था, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया।”
भूकंप का एक ही झटका आया : एनसीएस
एनसीएस के संचालन प्रमुख जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था। शुरुआती जांच में पता चला था कि केंद्र अमृतसर था। हमने उस जानकारी को संशोधित किया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि संदेश ‘प्रणाली में गलती’ से लिया गया था और इसे ठीक कर दिया गया है। एनसीएस ने कहा था कि भूकंप के दो झटके आए, ताजिकिस्तान में रात 10.31 पर और अमृतसर में रात 10.34 पर। बाद में गौतम ने कहा कि एक ही झटका आया।
जिस वक्त भूकंप से धरती हिल रही थी, डरे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर खड़े थे, उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत कर रहे थे। भूकंप के झटके लगते ही राहुल को कहते सुना गया कि उनका पूरा कमरा हिल रहा है।इसका वीडियो ट्विटर पर आया है।
#earthquake @RahulGandhi in between in a live interview when earthquake happened.#earthquake pic.twitter.com/GRp9sxHoMY
— Rohit Yadav (@RohitnVicky) February 12, 2021
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ” 2005 के बाद श्रीनगर में भूकंप के तगड़े झटके ने मुझे घर से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया। मैंने एक कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। इस दौरान मुझे अपना फोन लेना भी याद नहीं था, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया।”
Not since the earthquake of 2005 have the tremors in Srinagar been bad enough to force me out of the house. I grabbed a blanket & ran. I didn’t remember to take my phone & so was unable to tweet “earthquake” while the damn ground was shaking.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 12, 2021