भारत ने पूरा किया मित्र देशों से किया वादा, वैक्सीन की पहली खेप भूटान रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Wed, 20 Jan 2021 09:45 AM IST
कोरोना वैक्सीन का पहली खेप भूटान के लिए रवाना
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सबसे पहले भूटान को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोसेज भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना हुई। ये वैक्सीन की डोज किसी भी समय भूटान पहुंच जाएंगी।
भूटान पहला ऐसा देश बन गया है, जिसे भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलेगी। इसी तरह भूटान के अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को भी भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को कई पड़ोसी देशों से भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुरोध आए थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्योंकि देश में भी टीकाकरण का कार्यक्रम जारी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक हो।
भारत और भूटान के बीच का रिश्ता खास है, इसके मद्देनजर भारत ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया गया था। भारत ने अब तक भूटान को करीब 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन95 मास्क, एक्स रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए।
सबसे पहले भूटान को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोसेज भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना हुई। ये वैक्सीन की डोज किसी भी समय भूटान पहुंच जाएंगी।
Maharashtra: The first consignment of 1.5 lakh dosages of Covishield vaccine dispatched from Mumbai’s Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport to Thimphu in Bhutan.#COVID19 pic.twitter.com/x2zqWvC2Ig
— ANI (@ANI) January 20, 2021
भूटान पहला ऐसा देश बन गया है, जिसे भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलेगी। इसी तरह भूटान के अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को भी भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को कई पड़ोसी देशों से भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुरोध आए थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्योंकि देश में भी टीकाकरण का कार्यक्रम जारी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक हो।
भारत और भूटान के बीच का रिश्ता खास है, इसके मद्देनजर भारत ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया गया था। भारत ने अब तक भूटान को करीब 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन95 मास्क, एक्स रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए।