भारत और अमेरिका कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं: एंटनी ब्लिंकेन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Wed, 20 Jan 2021 06:37 AM IST
एंटनी ब्लिंकेन
– फोटो : https://twitter.com/ABlinken
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि यह ओबामा प्रशासन के दौरान क्लिंटन प्रशासन के अंत के समय शुरू हुआ था। भारत और ट्रंप प्रशासन के साथ साझेदारी और आगे बढ़ी, जिसमें इंडो-पैसिफिक की अवधारणा भी शामिल है।
…Including with his concept of Indo-Pacific and to make sure we were working with India so that no country in the region including China could challenge its sovereignty. There are many ways in which we can deepen that corporation: US Secretary of State nominee, Antony Blinken https://t.co/nOsjZwh8ig
— ANI (@ANI) January 19, 2021
आगे उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम भारत के साथ काम कर रहे हैं ताकि चीन सहित कोई देश इस क्षेत्र में हमारी संप्रभुता को चुनौती न दे सके। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम उस साझेदारी को मजबूत कर सकते हैं।
ब्लिंकेन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय ऊर्जा और विभिन्न तकनीक अपनाए जाने के पक्षधर हैं। मेरा मानना है कि इस दिशा में दोनों देशों मिलकर काम कर सकते हैं।