भारतवंशी विजया गाडे ने लिया ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Mon, 11 Jan 2021 12:29 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अमेरिका में भारतीय व भारतवंशियों का प्रशासन व कंपनियों में प्रमुख पदों पर होना व अहम फैसलों में बड़ी भूमिका निभाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर है कि महाशक्ति देश के राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बंद करने में भी एक भारतवंशी युवती की भूमिका है। दरअसल विजया गाडे ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।
विजया गाडे ट्विटर की शक्तिशाली अधिकारी हैं। वह पर्दे के पीछे रहकर नीतियां बनाकर उनका पालन कराती हैं। हालांकि इस फैसले के कारण विजया अब ट्रंप समर्थकों के निशाने पर हैं। 45 साल की विजया ने गत शुक्रवार को ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का एलान किया था। यह कदम इस आशंका के कारण उठाया गया है कि ट्रंप अपने पोस्ट के जरिए और हिंसा फैला सकते हैं।
भारत में पैदा हुई, टेक्सास में पली-बढ़ीं
विजया का जन्म भारत में हुआ है और पिता चूंकि मैक्सिको की एक रिफाइनरी में केमिकल इंजीनियर थे, इसलिए वह उनके साथ वहां चली गई। विजया की पढ़ाई टेक्सास में हुई। विजया ने बाद में न्यूयाॅर्क लाॅ स्कूल से कानून की पढ़ाई की। 2011 से वह इस सोशल मीडिया साइट में कार्यरत हैं।
अमेरिका में भारतीय व भारतवंशियों का प्रशासन व कंपनियों में प्रमुख पदों पर होना व अहम फैसलों में बड़ी भूमिका निभाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर है कि महाशक्ति देश के राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बंद करने में भी एक भारतवंशी युवती की भूमिका है। दरअसल विजया गाडे ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।
Vijaya Gadde, Indian-American who spearheaded suspension of Trump’s Twitter account
Read @ANI Story | https://t.co/kepiPig6Nc pic.twitter.com/bFLoH25mC6
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2021
विजया गाडे ट्विटर की शक्तिशाली अधिकारी हैं। वह पर्दे के पीछे रहकर नीतियां बनाकर उनका पालन कराती हैं। हालांकि इस फैसले के कारण विजया अब ट्रंप समर्थकों के निशाने पर हैं। 45 साल की विजया ने गत शुक्रवार को ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का एलान किया था। यह कदम इस आशंका के कारण उठाया गया है कि ट्रंप अपने पोस्ट के जरिए और हिंसा फैला सकते हैं।
भारत में पैदा हुई, टेक्सास में पली-बढ़ीं
विजया का जन्म भारत में हुआ है और पिता चूंकि मैक्सिको की एक रिफाइनरी में केमिकल इंजीनियर थे, इसलिए वह उनके साथ वहां चली गई। विजया की पढ़ाई टेक्सास में हुई। विजया ने बाद में न्यूयाॅर्क लाॅ स्कूल से कानून की पढ़ाई की। 2011 से वह इस सोशल मीडिया साइट में कार्यरत हैं।
//platform.twitter.com/widgets.js
Source link