भारतवंशी नीरज अंतानी ने ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Updated Tue, 05 Jan 2021 09:09 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शपथ लेने के बाद अंतानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के काबिल बना। बतौर सीनेटर अंतानी का कार्यकाल चार साल का होगा। अंतानी ने कहा कि मैं ओहायो वासियों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले।
Truly honored to have been officially sworn-in as State Senator today! As I became the first Indian-American State Senator in Ohio history today, I vow to work hard every day so each Ohio can achieve their American Dream. pic.twitter.com/2AuL3Go3HI
— Niraj Antani (@NirajAntani) January 4, 2021
अंतानी ने आगे कहा कि इस अनिश्चित अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच हमें निश्चित रूप से ऐसी नीतियां लागू करने की आवश्यकता है जो ओहायो के लोगों को लाभ पहुंचाए। इससे पहले, अंतानी 2014 से ही 42वें ओहायो हाउस डिस्ट्रिक्ट के लिए राज्य प्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे चुके हैं। वह ओहायो राज्य प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा सदस्य रहे हैं>