न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Updated Tue, 26 Jan 2021 07:47 PM IST
राजस्थान के भरतपुर में युवक ने लड़की को छत पर चढ़कर मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राजस्थान के भरतपुर में एकतरफा मुहब्बत में बीएससी छात्रा के कत्ल का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी मुहब्बत का प्रस्ताव ठुकराए जाने को बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह युवती के घर की छत पर पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया। इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भरतपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में शक्ति सिंह अपनी पत्नी रेखा और दो बेटियों अंकिता व कनिष्का के साथ रहते हैं। शक्ति सिंह की बड़ी बेटी अंकिता सोमवार (25 जनवरी) शाम छत पर टंकी में पानी भरने गई थी। उस दौरान पड़ोस में रहने वाला सुनील छत पर आ गया। उसने अंकिता को गोली मार दी और फरार हो गया।
छोटी बहन कनिष्का ने बताया कि वारदात वाले दिन मां-पापा स्कूल गए थे। वे दोनों डीग उपखंड के गांव बेढम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्यापक हैं। उस दौरान वह और अंकिता घर में थे। कुछ देर बाद अंकिता छत पर टंकी में पानी भरने गई थी। इस बीच उसने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह मौके पर पहुंची तो अंकिता खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि सुनील तमंचा लेकर खड़ा था। उसे देखते ही सुनील भाग गया।
कनिष्का ने बताया कि सुनील उसकी बहन से एकतरफा मुहब्बत करता था। उसने यह बात अंकिता को बताई, लेकिन मेरी बहन ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। ऐसे में सुनील भड़क गया और उसने मेरी बहन का कत्ल कर दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने आरोपी लड़के को पहले भी समझाया था, लेकिन पता नहीं था कि वह इस वारदात को अंजाम दे देगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
राजस्थान के भरतपुर में एकतरफा मुहब्बत में बीएससी छात्रा के कत्ल का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी मुहब्बत का प्रस्ताव ठुकराए जाने को बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह युवती के घर की छत पर पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया। इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
भरतपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में शक्ति सिंह अपनी पत्नी रेखा और दो बेटियों अंकिता व कनिष्का के साथ रहते हैं। शक्ति सिंह की बड़ी बेटी अंकिता सोमवार (25 जनवरी) शाम छत पर टंकी में पानी भरने गई थी। उस दौरान पड़ोस में रहने वाला सुनील छत पर आ गया। उसने अंकिता को गोली मार दी और फरार हो गया।
बहन ने दी यह जानकारी
छोटी बहन कनिष्का ने बताया कि वारदात वाले दिन मां-पापा स्कूल गए थे। वे दोनों डीग उपखंड के गांव बेढम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्यापक हैं। उस दौरान वह और अंकिता घर में थे। कुछ देर बाद अंकिता छत पर टंकी में पानी भरने गई थी। इस बीच उसने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह मौके पर पहुंची तो अंकिता खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि सुनील तमंचा लेकर खड़ा था। उसे देखते ही सुनील भाग गया।
काफी समय से परेशान कर रहा था आरोपी
कनिष्का ने बताया कि सुनील उसकी बहन से एकतरफा मुहब्बत करता था। उसने यह बात अंकिता को बताई, लेकिन मेरी बहन ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। ऐसे में सुनील भड़क गया और उसने मेरी बहन का कत्ल कर दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने आरोपी लड़के को पहले भी समझाया था, लेकिन पता नहीं था कि वह इस वारदात को अंजाम दे देगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Source link
Like this:
Like Loading...