न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Updated Thu, 07 Jan 2021 10:37 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहे ब्रिटेन में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 4 जनवरी से पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया, जो फरवरी मध्य तक जारी रहने का अनुमान है। इस बीच ब्रिटेन ने कोरोना टीकाकरण के लिए मिक्स एंड मैच योजना को भी मंजूरी दे दी है, जिसने विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दरअसल, ब्रिटेन में कहा जा रहा है कि अगर किसी वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध नहीं होगी या यह पता नहीं होगा कि मरीज को किस कंपनी की वैक्सीन लगी है तो ऐसी परिस्थितियों में वैकल्पिक टीका लगाया जाएगा।
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच ब्रिटेन ने अपनी टीकाकरण योजना में अचानक बदलाव भी किया है। इसके तहत मिक्स एंड मैच तरीके से वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई है। ब्रिटेन की नई टीकाकरण पॉलिसी में कहा गया है कि अगर किसी मरीज को लगने वाले टीके की दूसरी डोज उपलब्ध नहीं है या पहले शॉट के उत्पादक के बारे में जानकारी नहीं है तो विकल्प के तौर पर दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी।
अहम बात यह है कि ब्रिटेन की यह योजना अमेरिकी दवा कंपनियों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन करती है। अमेरिका की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में साफ-साफ कहा गया है कि कोरोना की किसी भी वैक्सीन को आपस में नहीं बदला जा सकता है। अभी तक किसी भी वैक्सीन को मिक्स एंड मैच तरीके से परखा नहीं गया है। ऐसे में उसके प्रभाव का आकलन नहीं किया जा सकता। ऐसे में एक ही वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएं। उनके साथ प्रयोग न किया जाए।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले महीने कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया था, जो पुराने स्ट्रेन से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। हालांकि, नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले कम घातक बताया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण और मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन में 4 जनवरी से एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया।
नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके हैं कि पिछले छह दिन से ब्रिटेन में लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा भी रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि ब्रिटेन इस वक्त कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में है।
कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहे ब्रिटेन में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 4 जनवरी से पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया, जो फरवरी मध्य तक जारी रहने का अनुमान है। इस बीच ब्रिटेन ने कोरोना टीकाकरण के लिए मिक्स एंड मैच योजना को भी मंजूरी दे दी है, जिसने विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दरअसल, ब्रिटेन में कहा जा रहा है कि अगर किसी वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध नहीं होगी या यह पता नहीं होगा कि मरीज को किस कंपनी की वैक्सीन लगी है तो ऐसी परिस्थितियों में वैकल्पिक टीका लगाया जाएगा।
यह है ब्रिटेन का वैक्सीनेशन प्लान
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच ब्रिटेन ने अपनी टीकाकरण योजना में अचानक बदलाव भी किया है। इसके तहत मिक्स एंड मैच तरीके से वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई है। ब्रिटेन की नई टीकाकरण पॉलिसी में कहा गया है कि अगर किसी मरीज को लगने वाले टीके की दूसरी डोज उपलब्ध नहीं है या पहले शॉट के उत्पादक के बारे में जानकारी नहीं है तो विकल्प के तौर पर दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
अहम बात यह है कि ब्रिटेन की यह योजना अमेरिकी दवा कंपनियों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन करती है। अमेरिका की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में साफ-साफ कहा गया है कि कोरोना की किसी भी वैक्सीन को आपस में नहीं बदला जा सकता है। अभी तक किसी भी वैक्सीन को मिक्स एंड मैच तरीके से परखा नहीं गया है। ऐसे में उसके प्रभाव का आकलन नहीं किया जा सकता। ऐसे में एक ही वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएं। उनके साथ प्रयोग न किया जाए।
नए कोरोना से बेहाल हुआ ब्रिटेन
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले महीने कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया था, जो पुराने स्ट्रेन से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। हालांकि, नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले कम घातक बताया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण और मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन में 4 जनवरी से एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया।
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले
नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके हैं कि पिछले छह दिन से ब्रिटेन में लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा भी रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि ब्रिटेन इस वक्त कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में है।
Source link Like this:
Like Loading...