Haryana
बेटे की शहादत पर मां ने जो कहा, वो सबको पढ़ना चाहिए, गांव में पसरा मातम, किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंबाला (हरियाणा), Updated Fri, 22 Jan 2021 10:24 PM IST
तिरंगे में लिपटा शहीद हवलदार निर्मल सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव की सीमा में पहुंचा तो हर आंख नम हो गई। भारत माता के इस वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए कोई घर की छत पर खड़ा था तो कोई दीवारों पर। गर्व और गम में डूबे गांव जनसूई में इतना जनसैलाब उमड़ गया कि गांव की गलियां ही छोटी पड़ गई।