बिहार: मैट्रिक की परीक्षा देने आई शांति ने दिया बेटे को जन्म, पति ने नाम रखा इम्तिहान

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वहीं मां बनने वाली शांति का कहना है कि वह पढ़-लिखकर आगे बढ़ना चाहती है। परीक्षा नहीं छोड़ेगी। शनिवार को एंबुलेंस से एमडीडीएम कॉलेज केंद्र पर जाकर परीक्षा देगी। उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा शुरू होने से पहले ही उसने सभी वस्तुनिष्ठ सवाल हल कर लिए थे। ओएमआर शीट भर कर जमा कर दी थी। सब्जेक्टिव सवाल की शुरुआत करते ही प्रसव पीड़ा होने लगी। इसकी जानकारी आसपास की छात्राओं ने शिक्षक को दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।
एमडीडीएम कॉलेज केंद्र की केंद्र अधीक्षक डॉ. मीरा मधुमिता ने बताया कि दूसरी पाली के एक घंटा पूरे होने के बाद उन्हें शिक्षक ने सूचना दी कि एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी मिलने पर छात्रा को तुरंत चैंबर में बुलाकर आराम करने को कहा गया। पूछताछ में उसने प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी। इसकी सूचना तुरंत जिलाधिकारी को दी गई। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने देर शाम को एक बेटे को जन्म दिया है।