बिहार में मॉब लिंचिंग: लापता युवक का शव मिला तो भड़के लोग, हत्यारोपी को पीट-पीटकर मार डाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Updated Mon, 18 Jan 2021 06:02 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिहार के समस्तीपुर जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। उस पर एक युवक की हत्या का आरोप था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के बोरिया में सोनू कुमार नाम का एक युवक 14 जनवरी को लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पिता महेश महतो का कहना था कि उसके बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था। हालांकि, उन्होंने कई लोगों पर उनके बेटे को अगवा करने का शक जाहिर किया था। सोमवार सुबह (18 जनवरी) बोरिया डीह स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सोनू का शव मिला। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि गले में फंदा लगा था।
ऐसे मिला युवक का शव
बताया जा रहा है कि सोनू कुमार के शव को प्लास्टिक में लपेटकर नदी किनारे मिट्टी में दबा दिया गया था। आरोपी अपनी योजना में पूरी तरह कामयाब हो गए थे, लेकिन किसी जानवर ने शव वाली जगह की मिट्टी खोद दी, जिससे शव नजर आने लगा। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुदाई की तो सोनू का शव मिल गया।
शव मिलने के बाद भड़के लोग
जानकारी के मुताबिक, सोनू कुमार का शव मिलने के बाद लोग भड़क गए। उनका आरोप था कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते सोनू की जान चली गई। इसके बाद उन्होंने अपहरण के आरोपियों में शामिल सोनू राय नाम के युवक को पकड़ लिया। दरअसल, नामजद आरोपियों में शामिल एक युवक का नाम भी सोनू है।
लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू राय को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, लोगों ने एक अन्य आरोपी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इलाके में पुलिस तैनात
बता दें कि मामले की सूचना मिलने के बाद रोसड़ा डीएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को किसी तरह शांत कराया। वहीं, हालात पर काबू पाने के मकसद से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
Source link