बिग बाजार, कोलकाता बाजार में मिले 13 कोरोना संक्रमित, सील हुए मॉल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कोरोना संक्रमण से राहत मिले और संक्रमण शून्य हो इससे पहले रविवार को बड़ा खतरा सामने आया। फोकस सैंपलिंग के दौरान सिविल लाइंस स्थित बिग बाजार में नौ और कोलकाता बाजार में चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों मॉल सील करा दिए गए हैं। सोमवार को भी दोनों बाजार बंद कर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। वहीं अन्य मॉल में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए फोकस सैंपलिंग की जाएगी। इसके साथ शिक्षण संस्थानों में भी कोविड जांच को सैंपलिंग कराई जाएगी।
नोडल अधिकारी कोरोना और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ऋषि सहाय के मुताबिक शासन के निर्देश पर कराई जा रही फोकस सैंपलिंग में 13 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी वहां काम करने वाले हैं। संक्रमण का प्रसार रोकने को दोनों मॉल सील कराकर सोमवार को बंद रखने का कहा गया है। फोकस सैंपलिंग के तहत जहां 2318 लोगों की जांच की गई वहीं जिले में 4411 लोगों की कोविड जांच की गई।
नोडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दोनों स्थानों पर टीम भेजकर अन्य स्टाफ की कोविड जांच कराई जाएगी। दोनों स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जाएगा। साथ ही इन दोनों स्थानों पर पिछले चार से पांच दिनों में आने वाले ग्राहकों को लक्षण पर ध्यान देने के साथ क्वारंटीन रहने को कहा गया है। इन ग्राहकों के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम कर सैंपलिंग कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट घोषित करते हुए जिले के सभी मॉल्स में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
दो दिन पहले आठ रोडवेज कर्मी मिले थे कोविड पॉजिटिव
नोडल अधिकारी के मुताबिक 16 फरवरी से शुरू फोकस सैंपलिंग के दौरान दो दिन पहले रोडवेज के आठ कर्मचारी कोविड पॉजिटिव मिले थे। शासन के निर्देश पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर टीम भेजकर कोरोना की जांच कराई जा रही है।
दस दिन बाद मिले दस से अधिक संक्रमित
जिले में 11 फरवरी को 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद 21 फरवरी यानी दस दिन बाद 24 घंटे में 13 मॉल कर्मियों समेत 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ प्रभाकर राय के मुताबिक जिला कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा था। संक्रमण कहा से और कैसे आया। मॉल्स कर्मचारियों के संपर्क में कौन आया। इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है। ग्राहकों की भी कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। हर हालत में सक्रमण का प्रसार रोकना है। रविवार को 14 संक्रमितों के मुकाबले 11 लोगों ने कोरोना को मात दी। दो को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। नौ लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया।