बिगड़ा मौसमः कश्मीर घाटी का संपर्क टूटा, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर, दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 06:32 PM IST
हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सु में भारी बर्फबारी हुई
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात व रविवार को पूरा दिन रुक-रुककर वर्षा जारी रही। इससे पहले से जारी ठिठुरन और बढ़ गई। बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सड़कों पर जलजमाव हो गया। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे।
इन राज्यों में बारिश संभव
मौसम विभाग का कहना है कि 6 जनवरी तक दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। कहीं बारिश होगी तो कहीं ओले भी पड़ेंगे। 4 व 5 जनवरी को दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व पंजाब में बारिश और ओले गिरेंगे।
इसलिए बिगड़ा है मौसम
बकौल मौसम विभाग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से यह बदलाव आया है। कुछ क्षेत्रों में सोमवार को ओले पड़ने की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।
हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू.कश्मीर में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। रविवार को हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सु में भारी बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई।
कश्मीर में भारी बर्फबारी
भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का रविवार को देश के अन्य हिस्सों से सड़क और वायु संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर रात में और कुछ स्थानों पर तड़के बर्फबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि मध्य और दक्षिणी कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बर्फबारी हुई। वहीं घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।
कहां कितने इंच पड़ी बर्फ-
श्रीनगर में तीन से चार इंच तक ताजा बर्फबारी हुई। वहीं काजीगुंड में नौ इंच तक बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम में पांच से छह इंच तक और कोकेरनाग में नौ इंच तक बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में चार इंच तक बर्फबारी हुई।
जवाहर सुरंग बंद की
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सुरंग के आसपास 10 इंच तक बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी की वजह से राजमार्ग पर यातायात निलंबित हो गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी की वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
श्रीनगर से उड़ानें बंद
श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे पर बर्फ जमा होने की वजह से विमानों की उड़ानें बंद हैं। रनवे से बर्फ हटाने के बाद ही परिचालन शुरू करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें, कश्मीर में फिलहाल ‘चिल्लई-कलां‘ चल रहा है। यह 40 दिन की अवधि होती है, जिसमें पारा गिरता है और घाटी ठंड की चपेट में रहती है।
राजधानी दिल्ली व एनसीआर समेत देश के उत्तरी हिस्से में मौसम बुरी तरह बिगड़ा गया है। शनिवार रात से बारिश का सिलसिला रूक-रूककर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। देश के कई अन्य हिस्सों में भी ऐसे ही हालात रहेंगे। उधर भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी का संपर्क देश के अन्य भागों से कट गया है।
दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात व रविवार को पूरा दिन रुक-रुककर वर्षा जारी रही। इससे पहले से जारी ठिठुरन और बढ़ गई। बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सड़कों पर जलजमाव हो गया। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे।
इन राज्यों में बारिश संभव
मौसम विभाग का कहना है कि 6 जनवरी तक दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। कहीं बारिश होगी तो कहीं ओले भी पड़ेंगे। 4 व 5 जनवरी को दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व पंजाब में बारिश और ओले गिरेंगे।
इसलिए बिगड़ा है मौसम
बकौल मौसम विभाग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से यह बदलाव आया है। कुछ क्षेत्रों में सोमवार को ओले पड़ने की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।
हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू.कश्मीर में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। रविवार को हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सु में भारी बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई।
कश्मीर में भारी बर्फबारी
भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का रविवार को देश के अन्य हिस्सों से सड़क और वायु संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर रात में और कुछ स्थानों पर तड़के बर्फबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि मध्य और दक्षिणी कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बर्फबारी हुई। वहीं घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।
कहां कितने इंच पड़ी बर्फ-
श्रीनगर में तीन से चार इंच तक ताजा बर्फबारी हुई। वहीं काजीगुंड में नौ इंच तक बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम में पांच से छह इंच तक और कोकेरनाग में नौ इंच तक बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में चार इंच तक बर्फबारी हुई।
जवाहर सुरंग बंद की
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सुरंग के आसपास 10 इंच तक बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी की वजह से राजमार्ग पर यातायात निलंबित हो गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी की वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
श्रीनगर से उड़ानें बंद
श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे पर बर्फ जमा होने की वजह से विमानों की उड़ानें बंद हैं। रनवे से बर्फ हटाने के बाद ही परिचालन शुरू करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें, कश्मीर में फिलहाल ‘चिल्लई-कलां‘ चल रहा है। यह 40 दिन की अवधि होती है, जिसमें पारा गिरता है और घाटी ठंड की चपेट में रहती है।
Source link