Uttar Pradesh
बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी टली, राज्यपाल को भेजी दया याचिका

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी एक बार फिर टल गई है। शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दोबारा से दया याचिका भेजी गई है। दया याचिका दाखिल होने की वजह से शबनम का डेथ वारंट जारी नहीं हो सका है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें