बाइडन के पदग्रहण पूर्वाभ्यास के दौरान कैपिटल में लॉकडाउन

व्हाइट हाउस, अमेरिका
– फोटो : Social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन का पदग्रहण समारोह बुधवार को, दो दिन पहले तैयारियों के दौरान आग लगी तो बजे अलार्म
- आयोजन में कई सेलेब्रिटी देंगे प्रस्तुतियां, अश्वेतों के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विशेष आयोजन।
विस्तार
हालांकि इसकी वजह से राजधानी के काफी हिस्से में धुआं फैल गया, पूर्वाभ्यास भी काफी देर रोका गया। अजीब बात हुई कि काफी देर तक लोग इस आपातस्थिति को पूर्वाभ्यास ड्रिल का ही हिस्सा मानते रहे। लॉकडाउन की वजह से राजधानी में तनाव और भय का माहौल हो गया।
ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल इमारत में छह जनवरी को की गई हिंसा से सहमे हुए अमेरिका में हर घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। वहीं बाइडन और आयोजन में शामिल होने वाले अन्य वीआईपी के तौर पर विभिन्न लोगों को चिह्नित करते हुए यह पूर्वाभ्यास पूरा किया गया। लेडी गागा और सेना के बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों का अभ्यास किया।
लेडी गागा, ब्रुक्स, लोपेज करेंगे परफॉर्म
आयोजन में लेडी गागा, अमेरिकी गीतकार गार्थ ब्रुक्स और जेनिफर लोपेज प्रस्तुतियां देंगे। बुक्स 2008 में बराक ओबामा के पदग्रहण में भी शामिल थे। फिल्मकार टॉम हैंक्स 90 मिनट के विशेष आयोजन ‘सेलिब्रेटिंग अमेरिका’ की मेजबानी करेंगे। इस आयोजन में जस्टिन टिंबरलेक, डेमी लोवाटो, एंट क्लेमन्स, बॉन जोवीभी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद मुख्य समारोह होगा।
अश्वेतों का विशेष आयोजन
अमेरिकी अश्वेत, एशियाई, अफ्रीकी और अन्य द्वीपों के मूल के नागरिकों के योगदान को प्रदर्शित करता एक शो समारोह में होगा। इन समुदाय की जीवटता, संस्कृति और नायकों को दर्शाया जाएगा। आयोजन समिति सीईओ टॉनी एलन के अनुसार अश्वेत नेता वक्तव्य भी देंगे।
तीन दिन के आयोजन में भारतीय देंगे वक्तव्य
प्रमुख भारतीय-अमेरिकी व सांसद पदग्रहण समारोह समिति के एशियाई-अमेरिकी आयोजन में वक्तव्य देंगे। मंगलवार से शुरू हो रहा यह तीन दिवसीय आयोजन अमेरिका की विविधता का आयोजन माना जाता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य शामिल होते हैं।
चोपड़ा को दी अहम जिम्मेदारी
इस बीच बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी रोहित चोपड़ा को कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो को नया निदेशक चुना है। एफटीसी कमिश्नर चोपड़ा ने 2008-09 में तेजी से बढ़े शिक्षा लोन की ओर सबका ध्यान खींचा था। इसे देखते हुए डेमोक्त्रस्ेट्स ने कोविड-19 पैकेज के तहत लाखों अमेरिकी विद्यार्थियों को लोन में राहत दिलाने के लिए उन्हें चुना है।
मेलानिया ने कहा हिंसा का रास्ता ठीक नहीं
मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कैपिटल हिंसा पर कहा कि लोग चाहें किसी के भी लिए जुनूनी हो जाएं, लेकिन हिंसा का रास्ता कभी न अपनाएं।
अमेरिका की प्रथम महिला के तौर पर दिए इस अंतिम वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हिंसा को कभी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने नागरिकों को कोरोना से बचने का निवेदन किया और स्वास्थ्यकर्मियों सहित महामारी में बचावकार्य में लगे सभी लोगों का आभार जताया।
चीफ कमांडर की हैसियत से विफल रहे ट्रंप
अमेरिका में अश्वेतों के अधिकारों के लिए हुए आंदोलन के प्रमुख नायक मार्टिन लूथर किंग जूनियर के बड़े बेटे मार्टिन लूथर किंग – 3 ने कहा कि ट्रंप देश के कमांडर इन चीफ की हैसियत से काम करने में विफल रहे। उन्हें लोगों को एक करना था, लेकिन उन्होंने बांटने का काम किया। मार्टिन किंग ने बाइडन प्रशासन से उम्मीद जताई और कहा कि अब अमेरिका में नुकसान की भरपाई होगी।
पहली बार टूटी दो परंपराएं
1. मौजूदा राष्ट्रपति नहीं होंगे आयोजन का हिस्सा
ट्रंप पदग्रहण समारोह में शरीक होने से इनकार कर चुके हैं। यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार है कि मौजूदा राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के पदग्रहण का हिस्सा नहीं बनेगा। आयोजन में उपराष्ट्रपति माइक पेंस मौजूद रहेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन को आमंत्रित भी नहीं किया, जो परंपरा मानी जाती है। बताया जा रहा है कि वे आयोजन में शरीक होने से बचने के लिए बुधवार सुबह ही व्हाइट हाउस छोड़ देंगे।
2. मेलानिया नई फर्स्ट लेडी की व्हाइट हाउस में मेजबानी नहीं की
अमेरिकी परंपरा के अनुसार मेलानिया ने नई प्रथम महिला डॉ. जिल को औपचारिक तौर पर व्हाइट हाउस में आमंत्रित नहीं किया। परंपरा के अनुसार जाते हुए राष्ट्रपति की पत्नी नए चुने गए राष्ट्रपति की पत्नी की औपचारिक मेजबानी करती हैं। मेलानिया को भी बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने आमंत्रित किया था, वह भी ऐसे समय में जब ट्रंप बराक की नागरिकता पर सवाल उठा रहे थे।
भारतीय समय अनुसार रात 10 बजे समारोह
बुधवार को मुख्य पदग्रहण समारोह सुबह 11ऱ्30 बजे से शुरू होगा। भारतीय समय अनुसार यह रात 10 बजे होगा। शुरुआत अमेरिका के राष्ट्रगान से होगी। पदग्रहण दोपहर 12 बजे होगा। इसके पहले सुबह नौ बजे से दूसरे आयोजन शुरू हो जाएंगे।