Uttar Pradesh
बनारस घूमने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, गंगा में किया नौकायन

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ फिलहाल वाराणसी घमने आए हुए हैं। सोमवार को पहुंचे उच्चायुक्त ने बनारस में कई जगहों को घूम लिया है। उन्होंने गंगा घाट, नौकायन के साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भी पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने मंगलवार को तुलसी घाट पहुंचकर गंगा निर्मलीकरण की जानकारी ली। यहां संकट मोचन फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ गंगा रिसर्च लैब में पहुंचकर गंगा निर्मलीकरण पर हो रहे शोध और अन्य प्रयासों को सराहा। इस दौरान संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र और आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र से बातचीत कर गंगा पर होने वाले शोध में हर संभव मदद जारी रखने का आश्वासन दिया। उच्चायुक्त ने गंगा में नौकायन भी किया। देखें अगली स्लाइड्स…।